इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर निकालें बालों से कलर

By मिताली जैन | Dec 07, 2019

आजकल लोग स्टाइलिश दिखने के लिए अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। कलर्ड हेयर देखने में काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप कलर्ड हेयर से बोर हो गए हैं और अब इस कलर को अपने बालों से निकालना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बालों से कलर निकालने का नेचुरल तरीका बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

काम आएगा बेकिंग सोडा

बालों से कलर निकालने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने शैम्पू में उतनी ही मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिश्रण को आप अपने बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में गर्म पानी की मदद से बालों को क्लीन करें। आप कुछ दिनों के लिए यह उपाय अपना सकती हैं। कुछ दिनों में बालों का कलर पूरी तरह से चला जाएगा।

 

व्हाइट विनेगर की मदद

आप व्हाइट विनेगर में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उसे अपने बालों में लगाएं और शॉवर कैप लगाकर 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद से बालों को क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं? घर पर मैनीक्योर करने से होगा फायदा

विटामिन सी टैबलेट

कुछ विटामिन सी टैबलेट को क्रश करके उसे पानी में मिलाएं। अब आप बालों को हल्का सा गीला करके इसे अप्लाई करें। करीबन एक घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें। टैबलेट में मौजूद एसिड कलर के केमिकल कॉम्पाजिशन को तोड़ने में मदद करेगा। केवल 2−3 वॉश में ही आपको बालों में काफी फर्क नजर आएगा।

 

हॉट ऑयल मसाज

अगर आप बालों को नरिश करते हुए कलर को निकालना चाहते हैं तो यह तरीका बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप ऑयल को गर्म करके उसे अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। इसके बाद आप बालों को टॉवल से रैप करके एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में हॉट वॉटर से बालों को क्लीन करें। यह बालों से कलर को निकालने का प्रभावी तरीका है।

 

नींबू का रस

नींबू में मौजूद साइटिक एसिड बालों के रंग को नेचुरली हल्का कर देता है। इसके इस्तेमाल के लिए नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें और उसे बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद शॉवर कैप की मदद से कुछ देर के लिए बालों को कवर करके रखें। अंत में गर्म पानी और शैम्पू की मदद से बालों को क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें: स्किन का रखना है ख्याल, तुलसी को बनाएं अपना साथी

यह भी है तरीका

चूंकि बालों में किया गया कलर कई तरह का होता है जैसे परमानेंट, सेमी परमानेंट या टेंपरेरी कलर। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि बालों से कलर कैसे निकाला जाए तो आप मार्केट में मिलने वाले तरह−तरह के हेयर कलर रिमूविंग क्रीम्स व लोशन की मदद से भी बालों से कलर आसानी से निकाल सकती हैं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?