राष्ट्रवाद सबके के लिए सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2018

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सब के लिए राष्ट्रवाद सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए और नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार तथा देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों के विरूद्ध सामूहिक आवाज उठनी चाहिए। आर्य समाज की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें गाय आधारित गतिविधियों को रेखांकित किया जाना चाहिए।

 

एक बयान में आदित्यनाथ के हवाले से कहा गया है कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव किए हैं। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा कि समाज से बुराइयों को खत्म करने के लिए एक मात्र रास्ता शिक्षा ही है और आर्य समाज के संस्थापक स्वामी विवेकानंद भी इससे परिचित थे। कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया।

 

प्रमुख खबरें

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात