राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारत में स्वतंत्र, जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है- नीतीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारत में स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक हैं। नीतीश ने एक शुभकामना संदेश में सभी प्रेस बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारत में स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक हैं।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पटना स्थित सूचना भवन में आज आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मीडिया के लोगों को आज के परिदृश्य में, बदलते समय के साथ आवश्यकतानुसार ढालना चाहिए।‘‘ मीडिया के सामने चुनौतियाँ’’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अनुपम ने कहा कि सरकार के स्तर पर मीडिया के सहयोग के लिए जो भी प्रयास करने होंगे वे किए जाएँगे ताकि मीडिया चुनौतियों के साथ समाज और सरकार की बातों को दोनों तक पहुंचा सके।

इस अवसर पर पटना स्थित प्रेस सूचना कार्यालय के निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि परिचर्चा के लिए तीन बातों पर ध्यान देना होगा, वह है पर्सनल, इवेन्ट तथा आईडिया। उसकी प्रकार 5 डब्लू और एच फार्मुला का इस्तेमाल करने पर चुनौतियों का सामना करने में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों को ‘‘मीडिया ‘ही’ और मीडिया ‘भी’ के अन्तर को समझना होगा। दिनेश ने कहा कि आज मीडिया में सबसे ऊपर सोशल मीडिया है।

संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार फैजान अहमद, रजनी शंकर, अजय कुमार, सैय्यद शाहबाज आलम सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने—अपने विचार व्यक्त किए।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे