मुंबई। फिल्म निर्माता एआर मुरगुदास का मानना है कि इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पक्षपातपूर्ण थे और जूरी के कछ सदस्यों ने भेदभाव किया है। मुरगादास ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, स्पष्ट रूप से जूरी के सदस्यों के भेदभाव से प्रभावित रहे, यह पक्षपातपूर्ण हैं।’’
अक्षय कुमार को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद से ही सोशल मीडिया में इसकी काफी आलोचना की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि फिल्मकार प्रियदर्शन के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फीचर फिल्म श्रेणी का जूरी अध्यक्ष होने की वजह से अक्षय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। अक्षय और प्रियदर्शन कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।