16 मई को मनाया जायेगा राष्ट्रीय डेंगू दिवस

By दिनेश शुक्ल | May 14, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्षा की तरह इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आम लोगों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से डेंगू के लक्षण, बचाव और बचाव के बारे में जागृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मच्छरों के काटने से डेंगू व मलेरिया रोग होता है, इसके मुख्य लक्षण है तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडों में दर्द एवं मांसपेशियों में दर्द होता है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में खून की जांच निःशुल्क करवायें।

    

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये अंतरित

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है व दिन के समय में काटता है। घर के आस-पास पानी के गड्ढे न रहे, घर में पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई करें एवं उसे ढ़क कर रखें, कूलर बर्तन आदि को भी साफ करें व पीने के पानी को साफ स्थान पर ढ़क कर रखें। शरीर के अंगों को भी अधिकाधिक ढ़क कर रखे पूरे आस्तीन के कपड़े पहने जिससे मच्छरों से बचा जा सके। नीम की पत्तियों का धुऑं करने से भी मच्छरों का प्रकोप कम होता है। मच्छरदानी का प्रयोग करें, लार्वा को नष्ट करने के लिए पैराथ्रम का छिड़काव करें अथवा पानी के गड्ढों में जला हुआ आईल डालें ताकि लार्वा न पनपने न पाये।