जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है व दिन के समय में काटता है। घर के आस-पास पानी के गड्ढे न रहे, घर में पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई करें एवं उसे ढ़क कर रखें, कूलर बर्तन आदि को भी साफ करें व पीने के पानी को साफ स्थान पर ढ़क कर रखें। शरीर के अंगों को भी अधिकाधिक ढ़क कर रखे पूरे आस्तीन के कपड़े पहने जिससे मच्छरों से बचा जा सके। नीम की पत्तियों का धुऑं करने से भी मच्छरों का प्रकोप कम होता है। मच्छरदानी का प्रयोग करें, लार्वा को नष्ट करने के लिए पैराथ्रम का छिड़काव करें अथवा पानी के गड्ढों में जला हुआ आईल डालें ताकि लार्वा न पनपने न पाये।