PM मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला, J&K में चुनाव कराए जाने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नयी दिल्ली। फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की। फारूक अब्दुल्ला के बेटे एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों को घाटी भेजने के केन्द्र के कदम के बाद जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत करा सकता है।

इसे भी पढ़ें: देश के नेतृत्व की नीति और नीयत स्पष्ट है, उम्मीद है नियति भी स्वर्णिम होगी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करें कि जम्मू-कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब न हो। इसी के साथ अब्दुल्ला ने बताया कि हमने 35ए और 370 का भी मामला उठाया और बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव साल के अंत में कराने का अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?