नेशनल कांफ्रेंस ने पत्रकार को श्रीलंका जाने से रोकने की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2022

श्रीनगर| नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने बुधवार को एक कश्मीरी पत्रकार को श्रीलंका जाने से रोकने की निंदा करते हुए कहा कि यह कदम आवाजाही की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन करता है

नेकां के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने पत्रकार आकाश हसन को श्रीलंका की जमीनी स्थिति की जानकारी देने के लिए वहां जाने की अनुमति नहीं देने के कदम की निंदा करते हुए कहा कि इस कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने कहा, हमारी पार्टी आकाश सहित उन पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ी है, जो मौजूदा परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं। इससे पहले पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को भी विदेश जाने से रोका गया था।

उन्होंने कहा, हमारे पत्रकारों की मुक्त आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना मीडिया और प्रेस बिरादरी के काम करने के माहौल को खराब करने की दिशा में एक और कदम है। प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी इस कदम की निंदा करती है और मांग करती है कि पत्रकारों को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से काम करने दिया जाए।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी