Bangladesh Violence पर Farooq Abdullah ने कसा तंज, बोले- हर तानाशाह का ऐसा अंत होना निश्चित है

By नीरज कुमार दुबे | Aug 06, 2024

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हर तानाशाह का ऐसा ही अंत होता है। फारूख अब्दुल्ला ने साथ ही उम्मीद जताई है कि जम्मू-कश्मीर में तय समय पर विधानसभा चुनाव कराये जाएंगे। एएनआई को दिये विस्तृत साक्षात्कार में अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात दर्शा रहे हैं कि यदि शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर वहां से नहीं भागी होतीं तो प्रदर्शनकारी उन्हें मार डालते।

इसे भी पढ़ें: सरकार जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गयी सीमा के अंदर ही चुनाव करा दिये जायेंगे। उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे का स्वागत किया लेकिन कहा कि जम्मू-कश्मीर को उसका पूर्ण राज्य का दर्जा चुनावों से पहले लौटाया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि चुनावों से पहले उपराज्यपाल के अधिकारों में वृद्धि कर दी गयी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत