मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद देश को हर साल 90 हजार डॉक्टर मिल रहे : प्रह्लाद जोशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2022

नयी टिहरी (उत्तराखंड)| केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से देश को हर साल 90 हजार चिकित्सक मिल रहे हैं।

यहां टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के चोपडिय़ाल गांव में बने आरोग्य एवं स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लेने के बाद जोशी ने कहा कि आने वाले समय में अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध होंगे। केंद्रीय मंत्री ने टिहरी बांध का भ्रमण कर उसके बारे में तकनीक की जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। जोशी ने कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोग्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के पोषण का विशेष ध्यान रखा जाए और घर में प्रसव पूरी तरह से बंद हो।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं कुपोषण और रक्त की कमी से ग्रसित नहीं हों, इस​की जवाबदेही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर वह स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रत्येक भारतीय का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है और यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?