कराची। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाये गए स्पाट फिक्सिंग के आरोपों को चुनौती दी। नासिर ने पीसीबी को तब तक उन्हें जांच से दूर रखने के लिये कहा है, जब तक ब्रिटेन की अपराध जांच एजेंसी उनके खिलाफ जांच खत्म नहीं कर लेती।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ''नासिर ने बोर्ड को कानूनी जवाब में कहा है कि वह उनके खिलाफ लगाये गए आरोपों को चुनौती देंगे।’’ पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से जूझ रहे नासिर ब्रिटेन में अपने आवास पर नहीं थे जब पीसीबी अधिकारी उनसे पूछताछ के लिये वहां पहुंचे थे।