सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले- अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाता है ये कांग्रेस से सीखें

By अंकित सिंह | Jul 21, 2022

नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ हुई है। सोनिया गांधी से की जा रही है पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का दावा है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है। कांग्रेस सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगा रही है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन आज देश भर में देखने को मिला। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाता है ये कांग्रेस से सीखें। अपने बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले युवराज(राहुल गांधी) गए थे तो कांग्रेस सड़कों पर आई थी, अब राजमाता (सोनिया गांधी) जा रहीं हैं तो सड़कों पर आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग ED पर दवाब बनाना चाहते हैं जो ठीक नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा, सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं तो क्या ‘सुपर ह्यूमन बींग’ हैं?


वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि सोनिया गांधी को ED दफ्तर तलब किया गया है। सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और फिर भी भाजपा उनके पीछे है। उन्होंने कहा कि भाजपा बदला लेने की इच्छा में इतनी अंधी है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नि और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसने एक बार नहीं बल्कि दो बार प्रधानमंत्री पद से इनकार किया, उस पर 90 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाकर ED के कार्यालय में बुला रही है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि एक ही केस के लिए परिवार के दो लोगों को बुलाना ये कहां का न्याय है। अभी राहुल गांधी को 4-5 बार बुलाया, उसी केस में उनकी मां(सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरुरत नहीं थी। इसके अलावा हमें आंदोलन करने का अधिकार है। 

 

इसे भी पढ़ें: National Herald Case: सुरजेवाला बोले- पिठ्ठू ED, डरपोक CBI, गहलोत ने ED डायरेक्टर से मिलने की इच्छा जताई


सोनिया गांधी से दो घंटे की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की और गांधी के अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया क्योंकि वह कोविड-19 से उबर रही हैं। गांधी (75) जेड प्लस सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंची थीं। सूत्रों ने कहा कि समन के सत्यापन और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पूछताछ शुरू हुई। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जाने देने का अनुरोध किया, जिसे मान लिया गया। यह जांच कांग्रेस से जुड़ी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत