नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय वैक्सीन की बुराई करने वालों को दी नसीयत, कहा पाकिस्तान की बनाई गई वैक्सीन लगवा लें

By सुयश भट्ट | Jun 02, 2021

भोपाल। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार हैं। ऐसे में विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठा रहें है। इसका जवाब देते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सलाह दी और कहा जो भी लोग भ्रम फैला रहे हैं उनसे मेरी प्रार्थना है कि चीन के सहयोग से पाकिस्तान की बनी वैक्सीन लगवा लें। दरअसल पाकिस्तान ने एक वैक्सीन ने बनाई है, जिसे पाक वैक नाम दिया है। किसी ने कहा था कि भारतीय वैक्सीन में सूअर की चर्बी है और इससे नपुंसक हो जाएंगे। ऐसे लोगों से मेरा आग्रह है कि अब वे जाकर पाकिस्तान की पाक वैक ही लगवा लें कम से कम देश के अंदर कोरोना स्प्रेडर तो नहीं बनेंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या है हनीट्रैप कांड? जिससे जुड़ी पेन ड्राइव का दावा कर फंसे कमलनाथ, SIT करेगी पूछताछ

नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसे लेकर लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है। काफी समय बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तीन संख्या में आया है। प्रदेश में 2 जून को 991 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं 4018 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे हैं। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.24% हो गई है और रिकवरी रेट 96.8% हो गई है। 2 जून को अलीराजपुर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। मिश्रा ने कहा कि अनलॉक के बाद भी 79 हजार से अधिक लोग कोरोना से जीते है। उन्होंने कहा कि टेस्ट की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।


नरोत्तम मिश्रा ने तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कहा कि संपूर्ण देश बच्चों को लेकर अभी गंभीर है। जिस तरह बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित की है यह चिंता को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता पर है। सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता की जानकारी नहीं थी। लेकिन अब तीसरी लहर की एडवांस में तैयारियां करके रखी हुई है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल जूडा अध्यक्ष के घर पर पुलिस ने की दबिश, माता-पिता को धमकाने का आरोप

हनी ट्रैप के मामले पर नरोत्तम ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को तंज मारते हुए कहा कि अब वे किसी के सामने नहीं आने वाले है। उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस के ही नेता को इसके जरिये ब्लैकमेल करने चाह रहें है। उन्होंने कमलनाथ को नसीहत दी और कहा कि आप विपक्ष के नेता है और इस इलाज से आपने जो कहा था उसे पूरा करना आपके फ़र्ज़ है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ की उम्र हो गई है और यहीं वजह है कि वे बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा