By सुयश भट्ट | Jun 02, 2021
भोपाल। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार हैं। ऐसे में विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठा रहें है। इसका जवाब देते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सलाह दी और कहा जो भी लोग भ्रम फैला रहे हैं उनसे मेरी प्रार्थना है कि चीन के सहयोग से पाकिस्तान की बनी वैक्सीन लगवा लें। दरअसल पाकिस्तान ने एक वैक्सीन ने बनाई है, जिसे पाक वैक नाम दिया है। किसी ने कहा था कि भारतीय वैक्सीन में सूअर की चर्बी है और इससे नपुंसक हो जाएंगे। ऐसे लोगों से मेरा आग्रह है कि अब वे जाकर पाकिस्तान की पाक वैक ही लगवा लें कम से कम देश के अंदर कोरोना स्प्रेडर तो नहीं बनेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसे लेकर लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है। काफी समय बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तीन संख्या में आया है। प्रदेश में 2 जून को 991 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं 4018 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.24% हो गई है और रिकवरी रेट 96.8% हो गई है। 2 जून को अलीराजपुर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। मिश्रा ने कहा कि अनलॉक के बाद भी 79 हजार से अधिक लोग कोरोना से जीते है। उन्होंने कहा कि टेस्ट की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
नरोत्तम मिश्रा ने तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कहा कि संपूर्ण देश बच्चों को लेकर अभी गंभीर है। जिस तरह बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित की है यह चिंता को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता पर है। सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता की जानकारी नहीं थी। लेकिन अब तीसरी लहर की एडवांस में तैयारियां करके रखी हुई है।
हनी ट्रैप के मामले पर नरोत्तम ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को तंज मारते हुए कहा कि अब वे किसी के सामने नहीं आने वाले है। उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस के ही नेता को इसके जरिये ब्लैकमेल करने चाह रहें है। उन्होंने कमलनाथ को नसीहत दी और कहा कि आप विपक्ष के नेता है और इस इलाज से आपने जो कहा था उसे पूरा करना आपके फ़र्ज़ है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ की उम्र हो गई है और यहीं वजह है कि वे बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।