प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को लखनऊ आएंगे, न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, पांच अक्टूबर को लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर न्यू अर्बन इंडिया थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

सोमवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि ‘न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता डार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ आ गए। लखनऊ सिंह का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। बयान के अनुसार कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे। इसके अलावा, मोदी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आफ भी करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी दूसरों के दृष्टिकोण को समझने के इच्छुक नहीं : सिब्बल

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा