Narendra Modi Telangana Visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारंगल में मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की | Warangal

By रेनू तिवारी | Jul 08, 2023

वारंगल (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने वारंगल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में भद्रकाली मंदिर का दौरा किया और यहां पूजा-अर्चना की।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर के दौरे के दौरान शनिवार को यहां मशहूर भद्रकाली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। वह करीब 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखने या उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने के लिए वारंगल आए हैं।

इसे भी पढ़ें: Ukraine की मदद के लिए फिर आगे आया America, मुहैया कराएगा ‘क्लस्टर म्यूनिशन’, Nato Summit में हुआ फैसला

प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे और हेलीकॉप्टर के जरिये वारंगल आए।

वारंगल रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे । इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।’’

इसे भी पढ़ें: Bengal Panchayat Polls | TMC का दावा, बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कई कार्यकर्ता मारे गए क्योंकि केंद्रीय बल विफल रहा

इससे पहले, तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी राम राव ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर पिछले नौ साल से ‘तेलंगाना विरोधी’ होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पार्टी आठ जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे का ‘बहिष्कार’ करेगी।

प्रमुख खबरें

Sania Mirza Birthday: ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा, आज मना रहीं 38वां जन्मदिन

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

Jharkhand Foundation Day 2024: 15 नवंबर को मनाया जाता है झारखंड स्थापना दिवस, आदिवासियों की मांग पर हुआ था राज्य का गठन

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट