CAA पर बोले जेपी नड्डा, पूर्व प्रधानमंत्रियों ने जो कहा उसे पूरा कर रहे हैं मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2020

शिमला। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह किया है जिसके बारे में महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री केवल बातें करते थे। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने मोदी को “विश्वनेता” करार दिया और हाल ही में भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गयी सराहना का भी जिक्र किया। नड्डा ने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत लाने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई, 200 से ज्यादा लोग जख्मी

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने केवल यह कहा, लेकिन मोदी ने ऐसा किया।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी में भारी कमी आई है। उनका दावा है कि कई अल्पसंख्यकों का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है। नड्डा ने विपक्षी दलों पर संशोधित नागरिकता कानून के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: संशोधित नागरिकता कानून के मामले में पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं: रविशंकर प्रसाद

हिमाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अपने 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट भारत और मोदी की प्रशंसा की। नड्डा ने मोदी को एक ‘विश्व नेता’ बताया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने से क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “मोदी के नेतृत्व में भारत संवैधानिक रूप से एक देश बन गया है।”

प्रमुख खबरें

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार

Jhansi Medical College fire: पहले शॉर्ट सर्किट को किया नजरअंदाज? जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन