महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में यूपी पुलिस ने आनंद और आद्या के बाद संदीप को किया गिरफ्तार

By अनुराग गुप्ता | Sep 22, 2021

प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने संदीप तिवारी से पहले पूछताछ की उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने आनंद गिरी और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया था। 

इसे भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले की जांच के लिए SIT का हुआ गठन, सुसाइड नोट में बलबीर गिरी का भी नाम 

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आनंद

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरी और आद्या तिवारी को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब मामले की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने तीनों द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित किए जाने की बातें लिखी थीं। 

इसे भी पढ़ें: भय्यू जी महाराज से नरेंद्र गिरी तक... हत्या-आत्महत्या के बीच के बीच संतों की उलझी कहानी 

वहीं लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि राज्य पुलिस ने सोमवार रात हरिद्वार में संत के शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है। सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम थे और प्राथमिकी के आधार पर आनंद गिरि को हिरासत में लिया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा