मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने बाल ठाकरे की सराहना करते हुए कहा है कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख ने उन्हें वह शख्स बनाया जो वह आज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राणे कांग्रेस में शामिल होने से पहले कई सालों तक शिवसेना में थे। रविवार को अपने 65वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राणे ने कहा, ''मैं आज जो भी हूं वह सिर्फ बालासाहेब की वजह से हूं। तब बालासाहेब ने मुझ में जो विश्वास जताया वैसा किसी अन्य नेता नहीं जताया। मैं जिस किसी भी पार्टी में रहूं बालासाहेब का स्थान मेरे दिल में वही रहेगा।’’
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राकांपा नेता जयंत पाटिल, रामराजे नाइक-निम्बालकर और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी वैसे ही बात करता हूं जैसे मैं बालासाहेब के साथ किया करता था।’’ गडकरी ने कहा कि उन्होंने और राणे ने साथ में कुशल विपक्ष की भूमिका निभाई थी।