ममता बनर्जी की मौजूदगी के कारण नारद मामले के आरोपियों की नहीं हो पाई पेशी: सीबीआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2021

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में दावा किया कि वह नारद स्टिंग टेप मामले में गिरफ्तार किए गए चार नेताओं को 17 मई को अदालत के समक्ष पेश नहीं कर सकी, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यालय में मौजूद थीं और बाहर ‘बेकाबू’ भीड़ थी। केंद्रीय एजेंसी ने नारद मामले को स्थानांतरित करने के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर रखी है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव हिंसा : NHRC ने बलात्कार, हत्याओं के मामलों की CBI जांच कराने की सिफारिश की 

एजेंसी ने मीडिया की खबरों के हवाले से राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के बिचार भवन परिसर में उपस्थित होने की ओर भी इशारा किया, जिसके भीतर सीबीआई अदालत स्थित है। सीबीआई ने राज्य सरकार की इस दलील को भी झूठा करार दिया कि एजेंसी के कार्यालय और उसके अधिकारियों की घेराबंदी नहीं की गयी। पांच न्यायाधीशों की पीठ मामले पर 16 अगस्त को सुनवाई करेगी।

प्रमुख खबरें

किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

Punjab उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, केजरीवाल बोले- यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...

अगले हफ्ते खुलेंगे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल? प्रदूषण के बीच क्या बड़ा अपडेट आया

महाराष्ट्र-झारखंड में सियासी सूझबूझ मस्त, अहंकार पस्त