नारद टेप जांच रिपोर्ट के लिये CBI ले सकती है और समय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

कोलकाता। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को नारद टेप जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिये अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल इसके लिये समयसीमा 16 अप्रैल है। अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘30 दिन का निर्धारित समय 16 अप्रैल को खत्म हो रहा है, जिस दिन रविवार है। कुछ निश्चित जानकारी की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि हमें अतिरिक्त समय की जरूरत होगी या नहीं।’’

 

उन्होंने कहा कि सीबीआई को अगर अतिरिक्त समय चाहिये होगा तो उसे समय विस्तार के लिये कलकत्ता उच्च न्यायालय से संपर्क करना होगा। इससे पहले उच्च न्यायालय ने नारद टेप विवाद पर अपनी रिपोर्ट पूरी करने के लिये तीन दिन का समय दिया था। इस मामले में कथित तौर पर कुछ तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों का जिक्र था जिन्होंने कुछ निश्चित एहसान करने के बदले नकदी ली थी। बाद में तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार दोनों ने ही जब उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की तो सर्वोच्च अदालत ने भी उस फैसले को बरकरार रखते हुये सीबीआई को 27 अतिरिक्त दिन का समय अपनी जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिये दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब अपनी जानकारियों को क्रमबद्ध कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि एक बार जब रिपोर्ट तैयार हो जायेगी तब सीबीआई मैनुअल के मुताबिक इसे एजेंसी के मुख्यालय भेजा जायेगा जो इसकी छानबीन करेगी क्योंकि यह मामला उच्च न्यायालय ने संदर्भित किया था।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी