मुख्तार अब्बास नकवी की मुस्लिमों से अपील, दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे हाल में बनाये गए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम से संबंधित दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आयें। एक हिंदी समाचार चैनल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘भारत में मुस्लिम सुरक्षित हैं और उनका भविष्य सुदृढ़ है। वे इस दुष्प्रचार में नहीं पड़ें कि उन्हें (मुस्लिमों को) पाकिस्तान भेजा जाएगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: जब लोकसभा में खाली सीटें देख मुलायम सिंह ने पूछा- सत्ता पक्ष कहां है

नकवी ने कहा, ‘‘निहित स्वार्थ वाले लोग जो कुछ भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने दीजिए लेकिन उनके बहकावे के शिकार न हों।’’ संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सही सूचना की अपेक्षा दुष्प्रचार तेजी से फैलता है, और यही कारण है कि इस मामले में भी यही हुआ है और हम हिंसा के किसी प्रकार की निंदा करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: स्वदेशी दस्तकारी-शिल्पकारी की विरासत को बचाने का सफल अभियान है हुनर हाट: नकवी

मंत्री ने कहा कि भारतीय मुसलमानों की मजबूत संस्कृति एवं परंपरा रही है जो इस देश से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें (मुसलमानों को) उनके सुरक्षा, संरक्षा एवं भविष्य को लेकर किसी तरह की आशंका पैदा करने की जरूरत नहीं है। असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के इस आरोप पर कि कुछ वास्तविक नागरिकों के नाम पंजी में शामिल नहीं है, नकवी ने कहा कि पंजी प्रक्रिया का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार

Jhansi Medical College fire: पहले शॉर्ट सर्किट को किया नजरअंदाज? जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन