JNU हिंसा पर बोले नकवी, सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास होगा परास्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर  भ्रम एवं दुष्प्रचार से प्रभावित प्रदर्शनों’’ के जरिए किया जा रहा देश के सौहार्द और एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास परास्त होगा क्योंकि यह कानून नागरिकता देने का है, छीनने का नहीं। नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग  झूठ’’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं तथा नागरिकता कानून को केंद्रबिंदु बनाकर भ्रम फैलाकर पायरेटेड’’ दुष्प्रचार औरप्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राज्यपाल और नकवी ने मुम्बई में ‘हुनर हाट’ का किया उद्घाटन

उन्होंने छात्रों और युवाओं से अपील की कि भ्रम-भय’’ से प्रभावित न हों, और देश के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने में भागीदारी-हिस्सेदारी करें क्योंकि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सभी भारतीयों के नागरिक, सामाजिक, धार्मिक, संवैधानिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी भारतीय के अधिकारों पर कोई खतरा नहीं था, न है और न कभी होगा। 

 

प्रमुख खबरें

जिस लड़के ने Ditch किया, गुस्से में उसी के साथ 14 साल की उम्र में Cher कर बैठी थी ये शर्मनाक हरकत, आत्मकथा में किया खुलासा

बेरोजगार होने का डर, वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटड़ा में प्रदर्शन, जुटे दो हजार लोग

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार के लिए भिड़ी तीन टीमें, अब विराट कोहली के साथ RCB में खेलेंगे भुवी

Layoffs: शंघाई फर्म कर रही थी कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी, अब हुआ विरोध प्रदर्शन, बढ़ गई बात