अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के तर्ज पर भगवान भरत की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर महोत्सव मनाए जाने की तैयारी है जिसका शुभारंभ 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक अयोध्या अयोध्या के विकास के साथ तपोस्थली नंदीग्राम के विकास के लिए नंदीग्राम महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा, क्योंकि वर्षों से यह स्थली उपेक्षित रही है। इस धाम से पर्यटकों को जुड़ने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
नंदीग्राम भरतकुंड के बारे में रामचरित्र मानस में भी अंकित है कि अयोध्या श्री राम के साथ भरत की भी जन्मस्थली है। भगवान श्री राम जब लक्ष्मण और माता सीता के साथ 14 वर्ष के वनवास के लिए निकल पड़े भरत गंगा तट पर भगवान श्रीराम को वापस लाने का प्रयास किया लेकिन पिता के संकल्प को पूरा करने के लिए नहीं माने और भरत को राज पाठ संभालने का दायित्व देते हुए चले गए तो इस दौरान भरत ने भगवान के चरण पादुका को अपने साथ ले आए और उसे ही राजगद्दी पर रखकर इसी स्थान पर 14 वर्षों तक तपस्या किया था।