नाना पटोले की खुली चुनौती, माफी मांगें PM मोदी, नहीं तो राज्य के बीजेपी नेताओं के घरों के सामने करेंगे प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2022

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि राज्य के भाजपा सांसद ताली बजा रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में महाराष्ट्र और उत्तर भारतीयों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगा कर उनका अपमान कर रहे थे। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य के लोगों का अपमान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस, भाजपा नेताओं को महाराष्ट्र विरोधी बताकर राज्य में भाजपा नेताओं, सांसदों, विधायकों और केंद्रीय मंत्रियों के घरों के सामने आंदोलन शुरू करेगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का फैसला, मुंबई में बनेगा लता मंगेशकर मेमोरियल

मीडिया से बात करते हुए पटोले ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में लोगों को अधर में छोड़ दिया था। इस संकट के समय महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए लोगों की मदद की। उन्होंने कहा की अचानक लॉकडाउन की घोषणा से कई लोग घरों में कैद हो गए थे। इन लोगों को कांग्रेस पार्टी की मदद से राशन, खाना, दवा और अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया गया. उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मुंबई समेत राज्य के लाखों प्रवासी लोगों को उनके घर भेजने में मदद की। पटोले ने कहा की केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा तो की लेकिन लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आई। कांग्रेस पार्टी लोगों की मदद के लिए दौड़ी लेकिन संसद में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उत्तर भारतीयों को कोरोना स्प्रेडर बताकर उनका अपमान किया और मदद करने वाले राज्य महाराष्ट्र का भी अपमान किया। केवल वोट के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम का इस्तेमाल करने वाली भाजपा ने शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया है। वही सबसे दुखद यह है की जब प्रधानमंत्री संसद में महाराष्ट्र का अपमान कर रहे थे, राज्य के बीजेपी सांसद, सदन में ताली बजा रहे थे। यह अपमान महाराष्ट्र और उत्तर भारत की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वह इस अपमान का बदला उत्तर प्रदेश और मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर चुकता करेगी । इस अवसर पर बोलते हुए, भाई जगताप ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।" जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी माफी नहीं मांगेंगे, हम उनके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। हम राज्य में भाजपा नेताओं, सांसदों और विधायकों के घरों के सामने आंदोलन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को महाराष्ट्र का अपमान करने के लिए मांगनी चाहिए माफी: नाना पटोले

राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे और नसीम खान ने इस अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी के  बयान की कड़ी निंदा की और भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग की। इन नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना फैलाने के लिए उत्तर भारतीयों को जिम्मेदार बता कर उनका मजाक उड़ाया है. यह उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान है, जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के 79 सांसद चुने थे । महाराष्ट्र ने मुंबई समेत राज्य में काम पर आने वाले लाखों लोगों का हमेशा समर्थन किया है। संकट के समय लोगों की मदद के लिए दौड़ना कांग्रेस की विराट परंपरा रही है, उसी भावना से कांग्रेस ने मदद की। यही वजह है कि महाराष्ट्र से 803 श्रमिक ट्रेनों की मदद से हजारों उत्तर भारतीयों को उनके गृह राज्य भेजा गया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि देश में कोरोना की घुसपैठ होते ही कांग्रेस ने देश की सीमाओं को सील करने की मांग की थी, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश के बावजूद पीएम मोदी नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंबई आने वाले उड़ानों को बंद करने में भी देरी की। मोदी के इनकार से ही देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ा, लेकिन आज बीजेपी इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रही है. कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री अपना बयान वापस लेते हुए माफी नहीं मांगेंते हैं, तो इस आंदोलन और तेज किया जाएगा । 

प्रमुख खबरें

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा दिया गया

युवक की चालाकी, मेडिकल स्टोर पर लगा दिया अपना QR Code, दिन भर ग्राहक भेजते रहे पैसे

चुनाव से पहले केजरीवाल ने चला जाट आरक्षण का दांव, PM Modi को लिखी चिट्ठी, धोखा देने का लगाया आरोप

Womens Health: यूट्रस को देना चाहती हैं मजबूती तो पिएं ये चाय, प्रेग्नेंसी की बढ़ती है संभावना