शहीद के नाम पर रखा जाएगा उधमपुर स्टेशन का नामः जितेंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन का नाम शहीद तुषार महाजन के नाम पर रखा जा सकता है। तुषार के माता-पिता के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने यह बात कही। शहीद के माता-पिता यहां सोमवार को अपने बेटे को मिलने वाले शौर्य चक्र को उसकी ओर से ग्रहण करने पहुंचे थे।

 

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जितेंद्र ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन का नाम शहीद तुषार महाजन के नाम पर रखे जाने का मुद्दा उठाया है और जल्द ही इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''रेलवे स्टेशन का नाम रखे जाने से संबंधित अधिकतर औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। प्रस्ताव विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से गुजर चुका है और अंतिम निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय लेगा।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में आतंक विरोधी अभियान में आतंकवादियों से लड़ते हुये तुषार महाजन शहीद हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल