By मिताली जैन | Feb 25, 2024
अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सभी नेल पॉलिश जरूर लगाती हैं। कई बार बस यूं ही किसी भी कलर को अपने नेल्स पर लगा लेती हैं तो कभी अपने आउटफिट और ओकेजन को ध्यान में रखकर नेल पॉलिश का चयन करती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नेल पॉलिश आपके हाथों को बेहद ही खूबसूरत दिखाती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नेल पॉलिश को सही तरह से अप्लाई किया जाए। अमूमन हम सभी नेल पॉलिश लगाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे नेल्स देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। कई बार तो उन्हें नुकसान भी होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नेल पॉलिश लगाते समय की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-
नेल्स को तैयार ना करना
अगर आप सीधे ही अपने नेल्स पर नेल पॉलिश लगा लेती हैं तो हो सकता है कि आपको वह फिनिशिंग ना मिले। नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नेल्स को तैयार करना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपके हाथ आपके बालों, चेहरे और कई अन्य चीजों के संपर्क में आते हैं जो आपके नाखूनों पर तेल छोड़ देंगे। इसलिए, सबसे पहले अपने हाथ साबुन और पानी से धोना सुनिश्चित करें, ताकि पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहे।
सिर्फ सिंगल स्ट्रोक लगाना
नेल पॉलिश लगाते समय हम सभी अक्सर एक गलती कर बैठती हैं और वह है सिंगल स्ट्रोक में नेल पॉलिश लगाना। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे नेल पॉलिश का वह कलर नहीं आ पाता है। साथ ही साथ, इससे नेल पॉलिश एक समान रूप से नहीं लगती है और बीच में ब्लैंक स्पेस भी रह जाते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि आप अपनी पॉलिश को हमेशा तीन स्ट्रोक में लगाएं।
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
जब भी आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह एक्सपायर्ड ना हो। अगर आपकी नेल पॉलिश एक्सपायर्ड है और आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके नेल्स को नुकसान हो सकता है। कोशिश करें कि आप अपने नेल पेंट को हर 12-18 महीनों में बदल दें।
- मिताली जैन