नड्डा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2023

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव तथा इस वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आज यानी बुधवार को पार्टी की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भाजपा के ‘लोक सभा प्रवास’ कार्यक्रम से जुड़े नेता हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने भोपाल में भाजपा बैठक में भाग लिया, मप्र चुनाव से पहले अभियान शुरू करने की घोषणा की

इस बैठक में कम से कम 160 उन लोकसभा सीट पर जीत के वास्ते चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी जिनमें से अधिकतर पर भाजपा को 2019 के आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम