नड्डा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2023

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव तथा इस वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आज यानी बुधवार को पार्टी की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भाजपा के ‘लोक सभा प्रवास’ कार्यक्रम से जुड़े नेता हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने भोपाल में भाजपा बैठक में भाग लिया, मप्र चुनाव से पहले अभियान शुरू करने की घोषणा की

इस बैठक में कम से कम 160 उन लोकसभा सीट पर जीत के वास्ते चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी जिनमें से अधिकतर पर भाजपा को 2019 के आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद

दिल्ली कैबिनेट ने EV policy को मार्च 2025 तक बढ़ाया, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी फिर से शुरू

Bollywood Wrap Up | Netflix पर रिलीज हुई Yeh Kaali Kaali Ankhein की दुनियाभर में दीवानगी, ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से हटा दिया बच्चन सरनेम?