नड्डा ने RBI की घोषणाओं का किया स्वागत, कहा-अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में कटौती, कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को बढ़ाने और अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन घोषणाओं से कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को मदद मिलेगी। नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आरबीआई के गर्वनर की आज की घोषणाएं प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप है जो कारोबार और लोकोन्मुखी है। इन घोषणाओं से कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को काफी मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि एक्जिम बैंक को 90 दिनों के लिये 15000 हजार करोड़ रूपये की कर्ज सुविधा देने और अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने के आरबीआई के प्रभावी कदमों से कोविड-19 के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से निपटने में मदद मिलेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावों के बावजूद अर्थव्यवस्था को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिये आरबीआई प्रशंसा का हकदार है। कई सकारात्मक समाचार हैं, जैसे 2020-21 के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 9.2 अरब डालर की वृद्धि हुई है। तीसरी और चौथी तिमाही में मुद्रा स्फीति की दर आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से भी नीचे रहने की उम्मीद है। 

 

इसे भी पढ़ें: रिर्जव बैंक के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- रेपो दर में कमी का फायदा आम लोगों को नहीं मिलेगा

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कोविड-19 संकट के प्रभाव को कम करने के लिए ब्याज दरों में कटौती, कर्ज अदायगी पर स्थगन को बढ़ाने और कॉरपोरेट को अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने का फैसला किया। आरबीआई ने प्रमुख उधारी दर को 0.40 प्रतिशत घटा दिया। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अचानक हुई बैठक में रेपो दर में कटौती का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस कटौती के बाद रेपो दर घटकर चार प्रतिशत हो गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत हो गई है।

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने