नड्डा का बंगाल दौरा है काफी मायनों में बेहद अहम, अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी को एकजुट करने की करेंगे कोशिश

By अभिनय आकाश | Jun 08, 2022

बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा में मची उथल-पुथल के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष चिनसुराह में वंदे मातरम भवन भी गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हुगली में वंदे मातरम भवन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मात्रम हमारे देश की आज़ादी का मंत्र बना, जो यहीं गंगा और हुगली नदी के तट पर बंकिम चंद्र चटर्जी ने रचा था। ऐसे स्थान पर आकर मैं अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा की ससुराल में हुई जमकर खातिरदारी, जमाई षष्ठी पर सास ने दी सोने की अंगूठी

 जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की महान विभूती बंकिम चंद्र चटर्जी की कर्म स्थली पर आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने अपने जीवन के 5 साल गुज़ारे और बहुत सी रचनाओं को कार्यरूप दिया। बंकिम चंद्र चटर्जी ने सारे देश और बंगाल को एक दृष्टि और दिशा दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हुगली के चंदननगर में स्थित रासबिहारी बोस अनुसंधान संस्थान का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा- मैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन...

जेपी नड्डा का बंगाल दौरा काफी मायनों में बेहद अहम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरे में नड्डा पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें कर आपसी अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी को फिर से एकजुट करने की कोशिश करेंगे और ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई की रणनीति तैयार करेंगे। उनके दौरे को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत व एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। नड्डा, प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता दिलीप घोष जैसे अन्य विक्षुब्ध नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार ने बताया कि उनके दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा