नच बलिए 10 जल्द होने वाला है शुरू! इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2020

टीवी के डांसिंग के सबसे मशहूर शो नच बलिए के सीजन 10 को लेकर काफी बज बना हुआ हैं। माना जा कहा है कि माहौल के ठीक होते ही रियलटी शो फ्लोर पर आ जाएगा। उम्मीद है कि शो सितंबर में ऑन-एयर हो जाएगा। शो में उस बार कई शानदार जोड़ियां देखने को मिलने वाली है। मुंबई गलियारों मे उड़ती उड़ती अफवाह है कि इस बाद नच बलिए 10 में बॉग बॉस के घर से निकली 3 जोड़िया दर्शकों को अपने डांस का दिवाना बनाने आने वाली हैं। इसके अलावा टीवी के कई मशहूर चेहरे भी नच बलिए 10 में अपने पार्टनर के साथ दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा खबरें है कि करण जौहर इस शो को प्रोड्यूस करने वाले हैं। आइये आपको बताते है उन नामों के बारे में जिनकों लेकर चर्चा हो रही है कि ये जोड़ी नच बलिए 10 में साथ में डांस करती नजर आएगी-

इसे भी पढ़ें: सुशांत के लिए एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने शेयर किया इमोशनल नोट, एक आखिरी बार...

 

यहां देखें लिस्ट- 

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

हिना खान और रॉकी जयसवाल

रुबीना दिलेक और अभिवन शुक्ला

दृष्टि धानी और नीरज खोमका

आमना शरीफ और अमित कपूर

गौतम रोड़े- पंखुड़ी अवस्थी

दिव्या अग्रवाल औऱ वरुण सूद 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal, इस बार के दिल्ली चुनाव में किसे मिलेगा ऑटो वालों का साथ, आखिर क्यों है उनमें नाराजगी?

स्टालिन सरकार ने पोंगल के लिए दिया बड़ा तोहफा! 1 किलो ब्राउन राइस, 1 किलो चीनी

हिन्दी भाषा के लिए ये क्या बोल गए R Ashwin, फैंस ने पूर्व खिलाड़ी को किया ट्रोल

केजरीवाल की एक और गारंटी, बोले- सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए RWAs को पैसे देगी AAP सरकार