Nabam Rebia Judgement | महाराष्ट्र विधानसभा पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला, बड़ी बेंच को केस भेजने से किया इनकार

By रेनू तिवारी | Feb 17, 2023

महाराष्ट्र में बीते साल राजनीतिक संकट गहराया और शिवसेना दो भागों में बंट गयी। राजनीतिक संकट जुड़ा ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इन याचिकाओं को 2016 के नबाम-रेबिया फैसले पर पुनर्विचार के लिए सात न्यायाधीशों की पीठ को भेजा जाएगा या नहीं, इस पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज 17 फरवरी को कोर्ट में ये केस फिर से पेश हुआ और कोर्ट ने अपना फैसला नाया। महाराष्ट्र विधानसभा पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया।

 

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये अचूक ज्योतिष उपाय

 

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अयोग्यता याचिकाओं से निपटने के लिए विधानसभा अध्यक्षों की शक्तियों पर 2016 के नबाम रेबिया के फैसले पर पुनर्विचार के लिए महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित मामलों को तुरंत सात-न्यायाधीशों की एक बड़ी बेंच को संदर्भित करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नबाम रेबिया के फैसले को सात-न्यायाधीशों की बेंच को भेजा जाना चाहिए या नहीं, यह केवल महाराष्ट्र राजनीति मामले की सुनवाई के साथ ही तय किया जा सकता है। कोर्ट ने 21 फरवरी को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के मामलों की सुनवाई की।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत