बीसीसीआई बैठक में टीएनसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे श्रीनिवासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

चेन्नई। एन श्रीनिवासन 26 जून को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का प्रतिनिधत्व करेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि टीएनसीए की कार्यकारी समिति ने बैठक में संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीनिवासन को चुना है। वह उच्चतम न्यायालय की नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ राज्य संघ की रविवार को होने वाली बैठकों में भी शिरकत करेंगे।

 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन टीएनसीए अध्यक्ष पद से हट गये थे लेकिन वह पेरम्बलूर जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधत्व के रूप में संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य बने हुए हैं। उच्चतम न्यायालय की लोढा समिति की सिफारिशों के बाद उन्होंने टीएनसीए प्रमुख के तौर पर काम करना बंद कर दिया है लेकिन टीएनसीए की वेबसाइट अब भी उन्हें संघ का अध्यक्ष दिखाती है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी