बाजारों से गायब हुए N-95 मास्क और सैनेटाइजर, मत हो परेशान, यहां मिल रहा है वो भी बिल्कुल फ्री

By अभिनय आकाश | Mar 07, 2020

चीन से फैला कोरोना वायरस देखते-देखते दुनिया के 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। भारत में इस वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोनावायरस के 31 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 भारतीय हैं। मामले बढ़ने की ख़बरों के साथ ही लोगों में चिंता भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोग ख़ुद को और अपनों को कोरोनो वायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइज़र ख़रीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है और भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है। सेनेटाइज़र 99.9% किटाणुओं को मारने का दावा करते हैं और ऐसे में लोग ज़्यादा सेनेटाइज़र खरीदने लगे हैं। वहीं, लोगों का ये भी मानना है कि वो मास्क लागकर ऑफिस, स्कूल या बाज़ार जाते वक्त संक्रमण से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के साथ-साथ फैल रहे हैं इससे जुड़े कई मिथक, जानिए क्या है हकीकत

लेकिन, अचानक से मास्क और सेनेटाइज़र की मांग बढ़ने की वजह से लोगों को मास्क और सेनेटाइज़र मिलने में दिक्कत हो रही है। दुकानदारों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में अचानक बिक्री बढ़ गई है। बात अगर दिल्ली की करें तो केजरीवाल सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारी के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अलावा 18 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि सरकार के पास N-95 मास्क की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सरकार 3.50 लाख से ज्यादा एन 95 मास्क बांटने की व्यवस्था की है। 8 हजार सेपरेशन किट का इंतजाम किया है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का खौफ, दुनियाभर में 1,00,000 लोग संक्रमित

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में रेस्टोरेंट्स मालिक ने कोरोना से निपटने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है। जहां एक तरफ पूरे शहर में मास्क और सैनेटाइजर्स की कमी हो गई है वहीं दूसरी तरफ 'बिल दो मास्क लो'...चेक-इन करो, फ्री सैनेटाइजर लो...और इसके साथ ही एलईडी स्क्रीन्स पर कोरोना वायरस से कैसे बचें इसके तरीके बताए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुड़गांव सेक्टर-29 में रेस्टोरेंट में आने वाले हर शख्स को बिल पे करने के साथ ही फ्री में मास्क बांटे जा रहे हैं। ये एक नहीं बल्कि जितने भी कस्टमर टेबल पर बैठे थे सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क दिए जा रहे हैं। वहीं पूरे सर्विंग स्टाफ को मास्क दे दिए गए हैं। किचन से लेकर बार और सिक्योरिटी गार्ड्स पूरे टाइम मास्क पहन कर ड्यूटी कर रहे हैं जिससे रेस्टोरेंट में साफ-सफाई अपनी तरफ से पूरी रहे।