म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2025

म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा

म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख ने देश के पारंपरिक नववर्ष के अवसर पर लगभग 4,900 कैदियों को रिहा कर दिया है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रिहा किए गए लोगों में कितने राजनीतिक बंदी शामिल हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें सेना का विरोध करने के कारण जेल में डाला गया था। म्यांमा की सरकारी मीडिया म्यांमा रेडियो एंड टेलीविजन (एमआरटीवी) के अनुसार सत्तारूढ़ सैन्य परिषद के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने 4,893 कैदियों को माफ कर दिया है।

एक अन्य बयान में कहा गया है कि 13 विदेशियों को भी रिहा किया जाएगा और म्यांमा से निर्वासित किया जाएगा। कुछ कैदियों की सजा भी कम कर दी गई है लेकिन हत्या, बलात्कार और गंभीर अपराधों के दोषियों को रियायत नहीं दी गई है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 PBKS vs DC: धर्मशाला में पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, बारिश के कारण ओवरों में हुई कटौती?

IPL 2025 PBKS vs DC: धर्मशाला में पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, बारिश के कारण ओवरों में हुई कटौती?

जगन ने अगले साल YSRCP के पूर्ण अधिवेशन की घोषणा की, नायडू की विफलताओं को उजागर करने का लिया संकल्प

जगन ने अगले साल YSRCP के पूर्ण अधिवेशन की घोषणा की, नायडू की विफलताओं को उजागर करने का लिया संकल्प

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में PSL मैच कैंसिल, ड्रोन हमले की चपेट में आया Stadium

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आ खड़ा हुआ ब्राजील, पीएम मोदी को फोन कर जानें क्या कहा