म्यांमार ने 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को मुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

यांगून। म्यांमार की नेता आंग सान सू ची द्वारा दिये गये आम माफी के एक आदेश के तहत देश में 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को मुक्त कर दिया गया। सरकारी अखबार ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने आज पुलिस को यह कहते हुए उद्धृत किया कि देश भर में 113 राजनीतिक कैदियों को मुक्त कर दिया गया है। म्यांमार के पारंपरिक नववर्ष महोत्सव के मद्देनजर आम माफी देते हुए सामान्य कैदियों को मुक्त किया गया। इस महोत्सव पर अक्सर कैदियों को रिहा किया जाता है।

 

मानव अधिकारों के समर्थकों ने इस कदम की प्रशंसा की है लेकिन इस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है कि जिस दिन इन सौ से ज्यादा कैदियों को आम माफी दी गई उसी दिन दो शांति कार्यकर्ताओं को दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। दोनों शांति कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार से संघर्ष कर रहे एक सशस्त्र जातीय विद्रोही समूह के साथ संपर्क रखने के मामले में सजा दी गई है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी