सलमान रुश्दी पर दिए बयान को लेकर इमरान खान की सफाई, कहा- हमले से संबंधित मेरी बात को गलत अर्थ में लिया गया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2022

सलमान रुश्दी पर दिए बयान को लेकर इमरान खान की सफाई, कहा- हमले से संबंधित मेरी बात को गलत अर्थ में लिया गया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को दावा किया कि लेखक सलमान रुश्दी की हत्या के प्रयास के बारे में एक ब्रिटिश अखबार को दिए गए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। रुश्दी (75) पर गत सप्ताह लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक 24 वर्षीय हादी मातर ने चाकू से हमला कर दिया था। द गार्डियन अखबार को दिए एक साक्षात्कार में खान ने रुश्दी पर किए गए हमले की निंदा की थी और दावा किया था कि लेखक के प्रति मुसलमानों का गुस्सा जायज है लेकिन हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: जीवनभर कप्तानी नहीं कर सकते हैं डेविड वार्नर, इस एक गलती की मिली थी इतनी बड़ी सजा

हालांकि, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर खाते से दावा किया गया कि इमरान के बयान को गलत अर्थ में लिया गया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, इमरान ने 2012 में भारत में एक सम्मेलन में भाग लेने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उसमें रुश्दी शामिल होने वाले थे। उन्होंने कहा, ‘‘साक्षात्कार में मैंने ईशनिंदा करने वालों को सजा देने के इस्लामी तरीके को समझाया था।

प्रमुख खबरें

रिश्वत लेकर सवाल पूछने का नेताओं काला इतिहास रहा है

रिश्वत लेकर सवाल पूछने का नेताओं काला इतिहास रहा है

Operation Sindoor की अपार सफलता के बाद 22 मई को India-Pak Border पर जनसभा को संबोधित करेंगे PM Modi

पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक! आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुआ भारत देश, दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर का सच बताएंगे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

Prabhasakshi NewsRoom: इस्लामिक देशों के दुश्मन Salman Rushdie पर हमला करने वाले Hadi Matar को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई