पणजी। गोवा विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पर्रिकर ने कहा कि सवाल पूछे जा रहे हैं कि अगले पांच साल तक सरकार कैसे चलेगी? मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के बीच तैयार किये गये साझा एजेंडे को महत्व दिया जायेगा।’’
आईआईटी से डिग्रीधारक 61 साल के पर्रिकर ने गुरुवार को सदन में बहुमत साबित किया था। भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों के अलावा उन्हें गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन, तीन निर्दलीय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भी एक विधायक का समर्थन हासिल था। कांग्रेस विधायक विश्वजीत राने के मतदान के दौरान मौजूद नहीं रहने की वजह से 40 विधायकों वाले सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 16 रह गई। राने ने बाद में गोवा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यह चौथी बार है जब पर्रिकर ने गोवा में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि पहले के किसी भी मौके पर वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। पर्रिकर ने आज राज्य सचिवालय में अपनी कैबिनेट की पहली बैठक ली।