By सुयश भट्ट | Aug 19, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता से आशीर्वाद लेने इंदौर पहुंच गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे दिन इंदौर में रहेंगे और 6 विधानसभाओं से 19 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।
इसे भी पढ़ें:बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाली चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
बताया जा रहा है कि 19 किलोमीटर के भीतर 500 स्थानों पर सिंधिया के स्वागत के लिए मंच सजाए गए हैं। 7 घंटे की उनकी यात्रा का गुरुवार शाम समापन होगा। वहीं खजराना के गणेश मंदिर में पूजा कर इस यात्रा का सिंधिया समापन करेंगे।
इससे पहले सिंधिया गुरुवार सुबह बीजेपी कार्यालय पहुंचे और जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा के कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:भोपाल डीआईजी ने चयनित शिक्षकों को दी धमकी, कहा- प्रदर्शन से नहीं हटे तो नामजद होगी एफआईआर
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और उनके ही नेतृत्व में पार्टी काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोई राजनीतिक अभिलाषा नहीं रही है। मेरी अभिलाषा सिर्फ जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि महाराजा मेरा अतीत था लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरा वर्तमान है।
सिंधिया ने कहा कि मेरे पूर्वजो में मुगलों से लड़ाई की थी। मेरे परिवार का इतिहास गौरवशाली रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में सभी को तकफीलो से दूर रखा और बाढ़ पीड़ितों के लिए बहुत काम किया और निरंतर करते जा रहे है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर इंदौर का विकास का कार्य करेंगे। सिंधिया ने कहा कि जल्द ही ड्रोन टेक्नोलॉजी बनाई जाएगी और इसके लिए लोगों को गाइडलाइन जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही ड्रोन उड़ाने के लिए लाईसेंस बनाए जाएंगे।