'असहमति को बर्दाश्त नहीं कर सकती भाजपा', भूपेश बघेल बोले- केंद्रीय एजेंसियों का कर रही भरपूर दुरुपयोग

By अनुराग गुप्ता | Jun 26, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का आज छठवां दिन है। ऐसे में नेताओं का एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में डेरा जमाया हुआ है और उद्धव ठाकरे 'शिवसेना' को बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला। 

इसे भी पढ़ें: सियासी संकट के बीच केंद्र का अहम कदम, शिंदे कैंप के 15 विधायकों को दी गई 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा असहमति को बर्दाश्त नहीं कर सकती। दूसरे राजनीतिक दल की सरकारों को वे (भाजपा) किसी भी प्रकार से गिराना चाहती है और गैर भाजपा शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों का भरपूर दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार को 8 साल हो गए हैं किसी भी भाजपा नेता के ख़िलाफ़ कोई मामला दर्ज़ हुआ हो तो बताएं। जितने भी मामले दर्ज़ हो रहे हैं वह सब विपक्ष के नेताओं के ख़िलाफ़ बन रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारे संपर्क में हैं 10-15 विधायक', आदित्य ठाकरे बोले- बाढ़ से प्रभावित असम को छोड़कर बागियों पर खर्चा हो रहा लाखों रुपए 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शह और मात का सियासी खेल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। शिंदे कैंप में शिवसेना के 38 बागी विधायक मौजूद हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय विधायक भी रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हैं। जहां पर एकनाथ शिंदे आगे की रणनीति को लेकर बागी विधायकों के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में डिप्टी स्पीकर के आदेश के फैसले को लेकर कानूनी राय ली जा सकती है।

प्रमुख खबरें

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया