मस्क ने कहा, ट्विटर से बेहतर लोग, मैं चिंतित नहीं हूं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2022

मस्क ने कहा, ट्विटर से बेहतर लोग, मैं चिंतित नहीं हूं

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी के भविष्य को लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि सर्वश्रेष्ठ लोग कंपनी के साथ हैं। दरसअल मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं। ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह कार्यालय भवनों को बंद कर रही है। जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी। कंपनी के एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था ‘‘लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मतलब है।’’

इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ लोग ट्विटर में रूक रहे हैं। मुझे खास चिंता नहीं है।’’ न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक कि समयसीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं या कंपनी में रहना चाहते हैं। जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कहने और तीन महीने की क्षतिपूर्ति लेने का निर्णय लिया। इसमें बताया गया कि ट्विटर ने भी ईमेल के जरिए घोषणा की कि वह सोमवार तक के लिए अपने कार्यालय भवनों को बंद रखेगी और कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मस्क और उनके सलाहकार कुछ महत्वपूर्ण कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने से रोकने के लिए बैठक करेंगे।

प्रमुख खबरें

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं

SRH vs DC:दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पैट कमिंस ने बरपाया कहर, करुण नायर के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025: कगिसो रबाडा की गुजरात टाइटंस में होगी वापसी, ड्रग्स को लेकर हटा बैन