By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017
मुंबई। बिरजू महाराज, राशिद खान और कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गज कलाकार होने वाले संगीत महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीतकारों को श्रद्धांजलि अपर्ति करेंगे। 'बंदिश ए ट्रिब्यूट टू लेजेन्ड्री कम्पोजर्स' नामक इस कार्यक्रम में इनायत हुसैन खान, मीराबाई, गजाननराव जोशी तथा कई अन्य कालजयी संगीतकारों को श्रद्धांजलि अपर्ति की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन सात जुलाई को 'द नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स Þ :एनसीपीए: द्वारा यहां टाटा थिएटर में किया जाएगा। एनसीपीए के स्वर्णलता राव ने कहा, 'यह महोत्सव विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच पर लाएगा और वह अपनी अद्वितीय प्रतिभा से दिग्गज संगीतकारों को श्रद्धांजलि अपर्ति करेंगे।'