Air India Express का मस्कट जा रहा विमान तकनीकी खामी के बाद वापस लौटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2023

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम से ओमान के मस्कट जा रहा, एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कम्प्यूटर प्रणाली में तकनीकी खामी आने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद सुरक्षित लौट आया। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने वाला विमान आईएक्स 549 सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया। विमान के एक पायलट ने तकनीकी खामी देखी थी।

इसे भी पढ़ें: जोगिंदर सिंह, विक्रम बत्रा...प्रधानमंत्री ने 21 अंडमान और निकोबार द्वीपों का नाम वीरता पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा

एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने बताया कि एअरलाइन यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है और उसके दोपहर एक बजे उड़ान भरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की अच्छी तरह देखभाल की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज