पासपोर्ट के संबंध में मुरुगन को श्रीलंकाई उच्चायोग से समय दिलवाया जाएं : Madras High Court

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

पासपोर्ट के संबंध में मुरुगन को श्रीलंकाई उच्चायोग से समय दिलवाया जाएं : Madras High Court

मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली जिलाधिकारी को एक या दो दिन के भीतर राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी मुरुगन के लिए यहां श्रीलंकाई उच्चायोग से समय दिलवाने के मद्देनजर कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि उसके पासपोर्ट के संबंध में कार्रवाई की जा सके। श्रीहरन उर्फ मुरुगन श्रीलंकाई नागरिक है।

उसकी पत्नी और मामले में एक अन्य दोषी नलिनी ने अदालत में याचिका दायर कर संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि उन्हें देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने के वास्ते यहां श्रीलंकाई उप उच्चायोग के समक्ष पेश होने की अनुमति दी जाए।

इस मामले में छह अन्य लोगों के साथ मुरुगन को तीन दशक की कैद के बाद नवंबर 2022 में उच्चतम न्यायालय ने रिहा कर दिया था। रिहाई के बाद उसे तिरुचिरापल्ली के एक विशेष शिविर में रखा गया है।

शुक्रवार को न्यायमूर्ति आर. सुरेश कुमार और न्यायमूर्ति कुमारेश बाबू की खंडपीठ ने नलिनी द्वारा दायर याचिका पर जिलाधिकारी को निर्देश दिया। याचिका में अधिकारियों को उसके पति को किसी भी कार्य दिवस पर चेन्नई में श्रीलंकाई उच्चायोग के सामने पेश होने की अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि वह पासपोर्ट प्राप्त कर सके। नलिनी ने राहत का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था और कहा था कि वे ब्रिटेन में रह रही अपनी बेटी से वहां जाकर मिलना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कोर्ट के आदेश पर एक्शन, जानें अब किस कांड में फंसे AAP चीफ

केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कोर्ट के आदेश पर एक्शन, जानें अब किस कांड में फंसे AAP चीफ

Krrish 4 Officially Announced | एक्टिंग के साथ ऋतिक रोशन करेंगे निर्देशन, राकेश रोशन, आदित्य चोपड़ा होंगे सह-निर्माता

Earthquake: म्यांमार में आया 7.2 का जोरदार भूकंप, दिल्‍ली-NCR तक असर

जेल से रिहा हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, बोले- हमारा आंदोलन जारी रहेगा