मुरलीधरन की दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर : विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

नयी दिल्ली|  विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की गत सप्ताह हुई दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में “मील का पत्थर” साबित हुई है।

मुरलीधरन 20 से 22 अक्टूबर के बीच दक्षिण सूडान गए थे और पिछले पांच साल से ज्यादा समय में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले मंत्री हैं। यात्रा के दौरान मुरलीधरन ने दक्षिण सूडान के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री मायिक आयी देंग से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जाहिर की जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे

 

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

आंध्र प्रदेश में खड़े ट्रक से टकराई वैन, चार लोगों की मौत

Recap 2024 | अजय देवगन से दीपिका पादुकोण तक, इस साल कई बड़े सितारों की हुई फिल्में रिलीज | Yearender 2024

बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने उन्हें ट्रोल करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग की