By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2023
पैसा देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कुदाल से वारकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना जिले की तितवई थाना अंतर्गत ढिंडावली गांव में शनिवार शाम की है।
तितवई थाने के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि परकाशी (68) की हत्या के मामले में आरोपी जोगेंद्र उर्फ ढोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, जोगिंदर की मां ने जब उसे पैसा देने से मना कर दिया तब नाराज होकर जोगिंदर ने कुदाल से उनपर हमला कर दिया। पुलिस ने इस अपराध में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर ली है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।