Murder Crime: पानीपत से लापता इमाम का शव कैराना कस्बे से बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2023

मुजफ्फरनगर। हरियाणा के पानीपत से कथित तौर पर लापता हुए एक मस्जिद के इमाम का शव मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना कस्बे से बरामद हुआ। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हरियाणा पुलिस ने कैराना इलाके से मंगलवार को वसीम (30) नामक इमाम का शव एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया। यह शव इस मामले में कैराना में गिरफ्तार किए गए तांत्रिक दिलशाद की निशानदेही पर बरामद हुआ है। वसीम पिछले 31 दिसंबर से पानीपत से लापता था।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में कड़ाके की ठंड जारी, फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़का

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तांत्रिक दिलशाद ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि उसने विवाद के बाद अपने एक मित्र फरमान की मदद से वसीम की हत्या की थी और शव को कैराना कस्बे में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने 31 दिसंबर को पानीपत से वसीम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की तफ्तीश के दौरान पता लगा कि दिलशाद ने उसकी हत्या कर दी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। घटना के फरार अभियुक्त फरमान की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा