जमानत मिलने के बाद हत्यारोपी ने निकाली रैली, वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2020

अहमदाबाद। गुजरात के वड़ोदरा शहर में हत्या के एक आरोपी ने जमानत पर रिहा होने के बाद जेल से बाहर आते ही लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वड़ोदरा पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर पिछले हफ्ते रैली निकालने के मामले में कुख्यात अपराधी सूरज कहर और उसके समर्थकों की तलाश शुरू की है। सोमवार को सोशल मीडिया पर रैली का वीडियो वायरल होने के बाद वड़ोदरा पुलिस हरकत में आयी। वीडियो में हत्यारोपी सूरज अपने समर्थकों के साथ जेल से वाघोडिया रोड पर स्थित अपने घर तक रैली निकालते दिखायी दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात रास चुनाव पर बोले IK जडेजा, भाजपा ने नहीं खरीदा कोई विधायक

इस दौरान, मोटरसाइकिलों पर सवार समर्थक ना तो हेलमेट पहने दिख रहे हैं और ना ही उन लोगों ने मास्क पहना है। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) जयदीप सिंह जडेजा ने कहा, वड़ोदरा शहर अपराध शाखा ने कहर और नौ लोगों के खिलाफ बिना आज्ञा ऐसी रैली निकालने और लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कहर और उसके साथी फरार हैं और पुलिस ने उस लाल रंग की एसयूवी कार को जब्त किया है, जिसका उपयोग कहर ने चार जून को रैली निकालने के लिए किया था।


प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti