नगर निगम का सफाई कर्मचारी रिश्वत में लिए गए 30 हजार रुपये लौटाते समय गिरफ्तार: राजस्थान एसीबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

राजस्थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के एक सफाई कर्मचारी को कथित तौर पर रिश्वत में ली गई गई राशि में से 30 हजार रुपए वापस करते समय गिरफ्तार कर लिया।

ब्‍यूरो के बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार आरोपी सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर को शिकायतकर्ता से पहले ली गई 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत में से 30 हजार रुपये वापस लौटाते समय गिरफ्तार किया गया।

आरोपी कर्मचारी कार्यालय उपायुक्त (हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज) में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के एवज में आरोपी हरज्ञान सिंह ने उपायुक्त के नाम पर एक लाख रुपये की मांग कर आठ नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत ली।

बाद में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिकायतकर्ता द्वारा तकाजा करने पर वह 30 हजार रुपये रिश्वत वापस लौटा रहा था। ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वत की राशि लौटाते समय गिरफ्तार कर लिया। ब्‍यूरो के बयान के अनुसार इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपी, हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में कौन होगा आर अश्विन का रिप्लेसमेंट? ये चार खिलाड़ी हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

आंबेडकर का सम्मान न करने वाली भाजपा और अन्य पार्टियां एक ही थैले के चट्टे-बट्टे : Mayawati

Instagram Influencer बिबेक कैंसर से हारे जंग, हर कदम पर पत्नी ने निभाया साथ, फैंस हो रहे भावुक

Champions Trophy को लेकर गतिरोध खत्म होने से खुश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर