सुशांत की मौत पर मुंबई पुलिस का चौंकाने वाला रवैया! बिहार सरकार ने कर दी CBI जांच की सिफारिश

By रेनू तिवारी | Aug 04, 2020

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की जांच के लिए एक नई पंक्ति की स्थापना की, जिसमें 14. जून को अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। बिहार के पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडे ने अभिनेता के पिता के साथ दिन में पहले बात की थी।नीतीश कुमार ने सिफारिश करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मंगलवार दोपहर ट्वीट किया, "राज्य सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर की सीबीआई जांच के लिए अपनी सिफारिश भेजी है।"

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच की सिफारिश करने पर नीतीश सरकार की आलोचना की

बिहार सरकार ने की सुशांत की मौत के केस का सीबीआई को देने की सिफारिश

नीतीश कुमार ने इससे पहले दिन में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बिहार के सांसदों द्वारा सीबीआई जांच की मांग करेगी, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच करेगी। बिहार के सांसदों ने कल फिर से राज्य विधानसभा में सीबीआई जांच के लिए जोर दियाथा। भाजपा नेता नीरज सिंह, जो सुशांत के चचेरे भाई भी हैं, ने सबसे पहले मांग सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सुशांत केस CBI को ट्रांसफर करने की सिफारिश पर तिलमिला गये रिया चक्रवर्ती के वकील, जानें क्या कहा?

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाना चाहते हैं बिहार के सभी राजनीतिक दल 

मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बिहार में एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला है, इसी के चलते हर कोई इस मामले में जनता की आवाज को सुन रहा है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।  बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कोई भी पार्टी बिहार में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के आस-पास की कहानी के गलत पक्ष पर खड़ी नहीं दिखना चाहती। सब चाहते है कि बिहार के बेटे को न्याय मिले उसकी मौत पर राजनीति न हो इसी लिए एक सुर में सभी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।

 

मुबंई पुलिस कर रही है बदमाशी ?

वहीं दूसरी तरह सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब बिहार बनाम महाराष्ट्र होता जा रहा है। मुंबई पुलिस बिहार की पुलिस का सहयोग नहीं कर रही थी। सुशांत के पिता ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्द करवाया था और रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।  शिकायत के बाद बिहार पुलिस की एक टीम सुशांत की मौत की जांच के लिए मुंबई भेजी गयी। बिहार पुलिस जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग चाहती थी। वह सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी रिपोर्ट को देखना चाहती थी जिसके लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें कुछ भी दिखाने से इंकार कर दिया है। बिहार पुलिस के डीजीपी ने ये आरोप लगाया है कि सुशांत के केस में मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को सहयोग बिलकुल नहीं दे रही हैं।

 

मामले की जांच के लिए बिहार एसपी सिटी विनय तिवारी भी मुंबई पहुचें तो मुंबई पुलिस ने के कहने पर बीएमसी के अधिकारियों ने एसपी सिटी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है। एसपी सिटी विनय तिवारी को क्वारनटीन करने वाली बात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोध किया। मुंबई पुलिस के इस कदम से ये साफ हो गया कि वह बिहार पुलिस को किसी भी तरह का सहयोग नहीं देगी। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने नीतीश कुमार से बात की और केस को सीबीआई को देने की सिफारिश की है। पिता की सिफारिश के बाद बिहार सरकार ने केस को सीबीआई को देने की सिफारिश कर दी है। 

 

प्रमुख खबरें

शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिला

सीरिया में सत्ता पर काबिज इस्लामवादियों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में छह लड़ाकों की मौत

इजराइल-हमास युद्ध: गाजा में तंबू में रह रही बच्ची की ठंड के कारण मौत

उप्र: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत