Mumbai Police को आया धमकी भरा कॉल, कहा- हो सकता है 26/11 जैसा आंतकी हमला, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पर होगा सीधा टारगेट

By रेनू तिवारी | Jul 18, 2023

मुंबई पुलिस को मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल मिला, जिसमें कॉल करने वाले ने 26/11 मुंबई हमले जैसा हमला करने की चेतावनी दी। जानकारी के मुताबिक, फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने की बात कही।

 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष की बेंगुलुरु में हुई बैठक में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी का हुआ दो साल के बाद आमना-सामना


मुंबई पुलिस ने कहा कि अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले 12 जुलाई को भी मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स का फोन आया था, जिसमें 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में अफगान शरणार्थियों के आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के संकेत नहीं: व्हाइट हाउस


यह कॉल सीमा हैदर के संबंध में की गई थी, जो अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भाग गई थी और नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी। फोन करने वाले ने सीमा के वतन नहीं लौटने पर हमले की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया और इसकी जांच के आदेश दिए।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा