By अभिनय आकाश | Mar 17, 2021
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी हो गई। जिसके बाद से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन इन सब के बीच महाराष्ट्र में पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत नगराले मुंबई के नए कमिश्नर होंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सिलसिलेवार बैठकों के बाद लिया है। वाजे दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए द्वारा की जा रही जांच के केन्द्र में हैं। मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह हाल तक मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई से संबद्ध थे। ताजा घटनाक्रम सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच हुई बैठक के बाद देखने को मिला है। ऐसी खबरें है कि वाजे ने सिंह के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की पटकथा तैयार की थी।